कबीर सिंह एक ऐसे होनहार डॉक्टर की कहानी है जो अपने ब्रेकअप के बाद शराब और ड्रग्ज़ के नशे का आदि हो जाता है।
कबीर सिंह फ़िल्म के नए पोस्टर में देखिए शाहिद कपूर के किरदार के कई पहलु
मुम्बई - 25 May 2019 1:01 IST


Shriram Iyengar
निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की फ़िल्म कबीर सिंह के निर्माताओं ने फ़िल्म के नए पोस्टर को जारी किया है, जिसमे शाहिद कपूर के किरदार के जिंदगी का सफर नज़र आता है। फ़िल्म २१ जून को प्रदर्शित हो रही है।
Trailer out on 13th May! #KabirSingh@Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @TSeries @Cine1Studios @KabirSinghMovie pic.twitter.com/RnrRsAtibv
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 8, 2019
इससे पूर्व जारी किये गए पोस्टर में शाहिद के किरदार का गुस्सा और निराशा दर्शाते हुए उसे लाल रंग में दर्शाया गया था।
नए पोस्टर में शाहिद कबीर सिंह के रूप में केंद्र स्थान में नज़र आते हैं और उनके इर्द गिर्द उनके जीवन के कई पहलुओं को ग्रे रंग से दर्शाया गया है।
कियारा आडवाणी पहली बार फ़िल्म के पोस्टर में नज़र आ रही है। कियारा को पोस्टर के बाईं ओर स्थान मिला है, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है के कबीर सिंह के जीवन के शुरुवाती दौर में उनका अहम स्थान है।
यह फ़िल्म संदीप रेड्डी वंगा की तेलुगु फ़िल्म अर्जुन रेड्डी (२०१७) की रीमेक है।
कबीर सिंह एक ऐसे होनहार डॉक्टर की कहानी है जो अपने ब्रेकअप के बाद शराब और ड्रग्ज़ के नशे का आदि हो जाता है।