निर्माता वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी इन प्रोजेक्ट्स का प्रॉडक्शन संभालेंगे।
पूजा एंटरटेनमेंट ने राही अनिल बर्वे, नितिन कक्कर, विजय लालवानी को नए प्रोजेक्ट्स के लिए किया साइन
मुम्बई - 25 Jun 2019 17:35 IST


Our Correspondent
पिछले सप्ताह सोनी इंटरनैशनल पिक्चर्स ने अलग अलग शैलियों के नए प्रोजेक्ट्स के लिए चार निर्देशकों को साइन किया था। अब वाशु भगनानी के पूजा फ़िल्म्स ने भी वही कदम उठाया है। इस बैनर ने राही अनिल बर्वे, नितिन कक्कर और विजय लालवानी को उनकी आगामी तीन फ़िल्मों के लिए साइन किया है।
पूजा एंटरटेनमेंट के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गयी। "राही अनिल बर्वे, नितिन कक्कर और विजय लालवानी का पूजा एंटरटेनमेंट परिवार में स्वागत हैं," उनकी पोस्ट में लिखा था। जैसे के साँझा की गई तसवीर में देखा जा सकता है, वाशु भगनानी के बेटे जैकी इन फ़िल्मों का प्रॉडक्शन संभालेंगे।
Welcoming @BarveRahi @nitinrkakkar @vijaylalwani_is to #PoojaEntertainment family.@vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani pic.twitter.com/5a9kVGx6TW
— Pooja Entertainment (@poojafilms) June 24, 2019
राही अनिल बर्वे ने पिछले वर्ष की बेहद सराही गई हॉरर थ्रिलर फ़िल्म तुम्बाड़ (२०१८) का निर्देशन किया था। नितिन कक्कर ने राष्ट्रिय पुरस्कार प्राप्त व्यंगात्मक फ़िल्म फ़िल्मिस्तान (२०१४) का निर्देशन किया था। शरीब हाश्मी, इनामुलहक और कुमुद मिश्र इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे।
इसी बैनर के साथ वे लन्दन में जवानी जानेमन (२०१९) का निर्देशन कर रहे हैं। इस फ़िल्म में सैफ अली ख़ाँ और तब्बू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पूजा बेदी की बेटी अलैया एफ इस फ़िल्म द्वारा पहली बार सिनेमा क्षेत्र में काम कर रही हैं।
लालवानी की पहली फ़िल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक (२०१०) को काफ़ी प्रशंसा मिली थी। फरहान अख़्तर और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फ़िल्म एक सायकॉलॉजिकल ड्रामा थी। उसके पश्चात उन्होंने अभी तक कोई भी फ़िल्म निर्देशित नहीं की।
इस वर्ष के शुरुवात में आयी वेब-सीरीज़ द फाइनल कॉल (२०१९) का निर्देशन उन्होंने किया था। अर्जुन रामपाल, जावेद जाफरी, नीरज काबी, साक्षी तनवर और अनुप्रिया गोएनकर इस सीरीज़ के प्रमुख कलाकार थे। पूजा एंटरटेनमेंट के साथ वे अपनी दूसरी निर्देशकीय फ़िल्म कर रहे हैं।