प्रॉडक्शन हाऊस ने अमर अकबर अन्थोनी (१९७७), जब वी मेट (२००७) और इश्क़िया (२०१०) जैसी फ़िल्मों के कॉमिक्स प्रकाशित किये हैं।


Our Correspondent
जहाँ एक तरफ हॉलीवुड कॉमिक्स की फ्रैंचाइस के साथ ढेर सारा पैसा कमा रहा है, वहीं शेमारू भी मार्वल की तरह इस क्षेत्र में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है।
इस प्रॉडक्शन हाऊस ने कुछ मशहूर फ़िल्मों की कॉमिक बुक्स के ज़रिये इस क्षेत्र में पहले कदम रखा है। हाल ही में ७–८ दिसंबर को मुम्बई में हुए कॉमिक-कॉन इवेंट में प्रॉडक्शन हाऊस ने नयी सीरीज़ की लॉन्चिंग की।
Bollywood Masala, Melodrama, Romance and Violence now in Comicbook Avatars!
— Shemaroo (@ShemarooEnt) December 11, 2019
Bringing to you the best of Bollywood movies in the form of comics.
Want us to keep you posted?
Fill your details here - https://t.co/2s9Fc6DMxj pic.twitter.com/ylgqRNVGCh
पहले सेट में अमर अकबर अन्थोनी (१९७७), खाकी (२००४), मस्ती (२००४), जब वी मेट (२००७) और इश्क़िया (२०१०) जैसी फ़िल्में शामिल हैं। यह कॉमिक्स हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में उपलब्ध होंगे।
यह कलेक्शन ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की सहायता से तैयार किया जा रहा है, जिसे कॉमिकफ्लिक्स फ़िल्मों के ग्राफिक्स और कॉमिक बुक्स के लिए इस्तेमाल करते हैं। यहाँ इमेज वास्तविक किरदार की तरह लगती है और किरदार को बड़ा दर्शाती है, जो की आम रूप से कॉमिक्स में होता है।
कॉमिकफ्लिक्स एआई और ऑटोमेशन स्पेस में अग्रणी है और शेमारू के साथ उनका सहयोग इसका बड़ा उदाहरण है।
Related topics