शिरीष कुंदर की फ़िल्म में जैकलीन मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
जैकलीन फर्नांडिस आएँगी नेटफ्लिक्स पर मिसेस सीरियल किलर बनकर
मुम्बई - 25 Apr 2019 22:25 IST


Shriram Iyengar
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस शिरीष कुंदर की फ़िल्म मिसेस सीरियल किलर द्वारा नेटफ्लिक्स पर अपना पहला कदम रख रही हैं। नेटफ्लिक्स ने जैकलीन के फ़िल्म के पहले लुक को साँझा करते हुए इस बात की घोषणा की।
नेटफ्लिक्स पर काम कर रहे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों में अब जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल हो चूका है। फराह ख़ाँ द्वारा निर्मित तथा शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म इसी वर्ष नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी।
इस फर्स्ट लुक में जैकलीन एक ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर में स्कार्फ़ पहने नज़र आती हैं। लुक और तसवीर से यूँ लगता है के यह फ़िल्म न्वार शैली में आपराधिक जगत की कहानी होगी। खबर के अनुसार जैकलीन एक गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं जो अपने सीरियल किलर पति के गिरफ्तारी के बाद उसी के अंदाज़ में मर्डर करने की ठानती है।
खबर ये भी थी के फ़िल्म में मनोज बाजपयी भी काम करेंगे, पर इस बात की कोई अधिकृत जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
जैकलीन फर्नांडिस सुशांत सिंह राजपूत के साथ तरुण मनसुखानी की ड्राइव फ़िल्म में भी काम कर रही हैं तथा सलमान ख़ाँ की किक २ में भी वे इस वर्ष काम करेंगी।