इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है के छे दिनों में सारी बातें सामने आ जाएंगी। क्या दूसरा सिझन जल्द ही लॉंच किया जाएगा?
सेक्रेड गेम्स सिझन २ – नेटफ्लिक्स ने साँझा किये कुछ एपिसोड्स के शीर्षक
मुम्बई - 01 Apr 2019 17:00 IST


Our Correspondent
पिछले वर्ष आए सेक्रेड गेम्स के पहले सिझन की खास बात ये थी के निर्देशक अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने हर एपिसोड को संस्कृत शीर्षक दिया था।
अब, इस सीरीज़ का दूसरा सिझन ज़्यादा दूर नहीं। नेटफ्लिक्स ने चार पोस्टर को संस्कृत शीर्षकों के साथ जारी किया है।
चारो पोस्टर्स पर ये बात लिखी है "बोलो 'अहम् ब्रम्हास्मि'। ६ दिन में सब कुछ दिखाई देने लगेगा।"
पहले पोस्टर का शीर्षक है अनागमम् । बाकी तीन शीर्षक हैं अंतर महावन, कथम् अस्ति और बिदलः-ए-गीता।
सिझन १ की तरह यहाँ भी इन संस्कृत शब्दों का संदर्भ पुराणोंसे हो सकता है। संस्कृत जानने या समझने वालों को शायद इन शब्दों का अर्थ समझ आए, पर इन पोस्टरस द्वारा सेक्रेड गेम्स के फैन्स को ये बात स्पष्ट करनी थी के दूसरा सिझन जल्द ही आ रहा है।
मात्र इस सिझन में एक बदलाव है। विक्रमादित्य मोटवाने इस सिझन का कोई भी एपिसोड निर्देशित नहीं कर रहे, पर वे शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर अवश्य हैं। मोटवाने की जगह पर निर्देशक का भार मसान (२०१५) के निर्देशक नीरज घायवान संभाल रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह सीरीज़ विक्रम चंद्रा की इसी नाम की किताब पर आधारित है। यह सीरीज़ इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली ख़ाँ) की कहानी है जो मुम्बई पर आनेवाले बड़े खतरे को टालने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। सरताज सिंह को गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) ने मरने से पहले टिप दी हुई होती है।