दिनेश विजन, संदीप लेज़ेल, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में वरुण शर्मा अहम भूमिका निभा रहे हैं।
दिलजीत, क्रिती की अर्जुन पटियाला का प्रदर्शन हुआ पोस्टपोन, १९ जुलाई है नयी तारीख
मुम्बई - 01 Apr 2019 16:39 IST


Our Correspondent
सूरमा (२०१८) के बाद अभिनेता दिलजीत दोसांज के फैन्स कृति सैनन के साथ उनकी आगामी रॉम-कॉम फ़िल्म के लिए बेताब हैं। पर ३ मई को प्रदर्शित होनेवाली यह फ़िल्म अब १९ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
दिनेश विजन, संदीप लेज़ेल, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में वरुण शर्मा अहम भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म के सह निर्माता टी-सीरीज़ ने बुधवार को प्रदर्शन के तारीख की घोषणा की।
#ArjunPatiala st. @diljitdosanjh, @kritisanon & @varunsharma90 to now hit the screens on July 19, 2019.
— TSeries (@TSeries) March 27, 2019
Directed by @JugrajRohit.@itsBhushanKumar #KrishanKumar #DineshVijan @MaddockFilms @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki @writish @vinodbhanu
इससे अब ३ मई तारीख बाकि फ़िल्मों के लिए खुल गयी है। अर्जुन पटियाला अब नए तारीख के साथ सनी देओल की फ़िल्म पल पल दिल के पास के साथ प्रदर्शित होगी। पल पल दिल के पास इस रोमैंटिक फ़िल्म द्वारा सनी देओल अपने बेटे करण को नयी लड़की सहर बम्बा के साथ लॉंच कर रहे हैं।
अर्जुन पटियाला एक रोमैंटिक कॉमेडी है जिसमे दिलजीत एक पुलिस अफसर हैं जो क्रिती के किरदार के खिलाफ जाता है। रोहित जुगराज फ़िल्म के निर्देशक हैं। रितेश शाह तथा संदीप लेज़ेल ने फ़िल्म लिखी है तथा फ़िल्म के संगीतकार हैं सचिन-जिगर।